Nagar Question Answer । Bseb Class 10 Hindi नगर

nagar question answer in hindi, Nagar kahani Hindi Varnika chapter 4 bihar board class 10, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi varnika, Nagar notes in hindi, नगर कहानी Nagar Kahani Subjective Question Matric Exam 2023, वर्णिका भाग 2 कक्षा 10 | पाठ – 4 नगर कहानी, Class 10th Hindi Nagar Subjective Question Answer, Bihar Board Class 10 Hindi Solutions Varnika Chapter 4 नगर, bihar board class 10 hindi नगर

Bihar Board Class 10th Hindi वर्णिका Chapter 4 Nagar – नगर Question Answer

पाठ – 4 : नगर
लेखकसुजाता
जन्म3 मई 1935 में

1. लेखक ने कहानी का शीर्षक नगरक्यों रखा ? शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें।

उत्तर –  प्रस्तुत कहानी में नगरीय व्यवस्था का चित्रण किया गया है ! यहाँ के रोगी जो इलाज के लिए गांव से शहर आता है ! किंतु अस्पताल प्रशासन उसको टालमटोल कर देते हैं ! उसकी भर्ती नहीं हो पाती है ! नगरीय व्यवस्था से शुद्ध होकर ही इस कहानी का शीर्षक नगर रखा गया है ! कहानी के शीर्षक में अस्पताल प्रशासन की कमजोरियों एवं मानवीय मूल्यों में निरंतर आने वाली गिरावटो का चित्रण किया गया है ! नगरों में रहने वाले लोग केवल अपनी सुख सुविधा में लगे रहते हैं ! इन सिद्धांतों से स्पष्ट होता है ! कि प्रस्तुत कहानी का शीर्षक सार्थक सही है |

2. पाप्पाती कौन थी और वह शहर क्यों लायी गयी थी ?

उत्तर  पाप्पाती वल्ली अम्माल की बेटी थी ! जो मेनिनजाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित थी ! वह शहर में इलाज कराने के लिए लाई गई थी |

Movies & Update WhatsApp Join Now

Study Notes & Pdf WhatsApp Join Now

nagar kahani notes in hindi bihar board

3. बड़े डॉक्टर ने अपने अधीनस्थ डॉक्टरों से पाप्पाति को अस्पताल में भर्ती कर लेने के लिए क्यों कहा ? विचार करें।

उत्तर –  बड़े चिकित्सक एक गरिमामय पद होता है ! उन्हें अपने कर्तव्य का निर्वाह करना पड़ता है ! यदि वे मरीजों से अनदेखी करने लगे तो अधिनस्थ डॉक्टर इसकी अनदेखी करने लगेंगे ! बडे डॉक्टर साहब इस बीमारी के बारे में बाहर के देश से पढ़ कर आए थे ! इस बीमारी को देखकर उस पढ़ाई का लाभ उठाना चाहते थे ! कि उनकी पढ़ाई सफल हुई है ! या नहीं यही कारण है ! कि वे अधीनस्थ डॉक्टरों से पाप्पाती को भर्ती करने को कहा |

4. बड़े डॉक्टर के आदेश के बावजूद पाप्पाति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पाती ?

उत्तर –  अस्पताल के कर्मचारी खानापूर्ति करने में व्यस्त रहते थे ! गरीब लोग पर उनका कोई ध्यान नहीं रहता है ! और कर्मचारी अपना काम दूसरे को सौंप देते हैं ! बेड खाली ना होने के बहाना बना कर पाप्पाती को सुबह लाने को कहा जाता है ! और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण ही पाप्पाती की अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाती |

नगर पाठ के प्रश्न उत्तर class 10 hindi

5. वल्लि अम्माल का चरित्र-चित्रण करें ?

उत्तर  वल्ली अम्माल नगर शिक्षक कहानी की प्रमुख पात्र है ! वह एक विधवा नारी है ! जो बीमार बेटी की इलाज कराने के लिए उसे गांव से नगर ले जाती है ! वह पढ़ी – लिखी नहीं है ! अस्पातल में बेटी की हालत को देखकर वह अन्धकार में डूब जाती है ! उसे लगता है ! की उसकी बेटी को सिर्फ हल्का से बुखार है ! जिसके कारण उसकी आस्था डॉक्टर में नहीं बल्कि झाड फुक में होता है ! बेटी को ठीक होने के लिए भगवान से मन्नत मांगती है ! उसे विश्वास है ! कि ओझा से ठीक हो जाएगी ! इससे स्पष्ट होता है ! वल्ली अम्माल में अशिक्षित और अंधविश्वास भरी हुई है |

Class 10th Hindi Objective ( पद्य खण्ड ) Matric Exam 2024
पाठ – 1राम बिनु बिरथे जगि जनमा
पाठ – 2प्रेम अयनि श्री राधिका
पाठ – 3अति सूधो स्नेह का मारग है
पाठ – 4स्वदेशी
पाठ – 5भारतमाता
पाठ – 6जनतंत्र का जन्म
पाठ – 7हिरोशिमा
पाठ – 8एक वृक्ष की हत्या
पाठ – 9हमारी नींद
पाठ – 10अक्षर-ज्ञान
पाठ – 11लौटकर आऊँग फिर
पाठ – 12मेरे बिना तुम प्रभु

Leave a Comment

error: Content is protected !!