didi ki dayari notes | Bseb Class 10 Non Hindi दीदी की डायरी

didi ki dayari notes, Bseb Class 10 Non Hindi दीदी की डायरी, Bihar Board Class 10 Non Hindi Solutions Chapter 13 दीदी की डायरी, Bihar Board Class 10 Non Hindi दीदी की डायरी Didi ki dairy, bseb class 10 Non Hindi note दीदी की डायरी, डायरी क्या है, didi ki dayari class 10 non hindi notes, bihar board class 10th non hindi didi ki dayri question answer

Bihar Board Class 10th Non-Hindi Chapter 13 Didi Ki Dayari – दीदी की डायरी

पाठ – 13
शीर्षक – दीदी की डायरी
लेखक – संकलित

1. संजू कैसी लड़की थी,, उसे किस चीज का शौक था ?

उत्तर – संजू स्वभाव से हसमुख लड़की थी,, उसे किताब पढने तथा कौमिक्स आदि पढने में उसे बहुत शौक था |

2. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा किस्से मिली ?

उत्तर – संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा अपनी दीदी से मिली। Jawan

Movies & Update WhatsApp Join Now

Study Notes & Pdf WhatsApp Join Now
3. सत्य के प्रयोग पुस्तक के रचयिता कौन है ?

उत्तर – सत्य के प्रयोग पुस्तक के रचयिता बापू जी है |

Bseb Class 10 Non Hindi दीदी की डायरी

पाठ से आगे

1. व्यक्ति को प्रत्येक दिन डायरी लिखनी चाहिए,, इस कथन से आप सहमत या असहमत है,, तर्क दीजिए ?

उत्तर – व्यक्ति को प्रत्येक दिन डायरी लिखनी चाहिए,, इस बात से हम पूर्णतः सहमत है ! क्योकि प्रत्येक दिन डायरी लिखने से दिन की सारी बातो का घटना – दुर्घटना को बार – बार पढ़ लेते है,, जिससे डायरी लिखने से कुछ भी भुलाया नहीं जाता है ! और कई सालो बाद भी हम अपनी डायरी को पढ़ कर पिछले दिनों को याद कर सकते है |

2. आज आपके विधालय में सांकृतिक समारोह आयोजित होने वाला है,, आपको इस समारोह में भाग लेना है,, घर से आप जैसे ही विधालय के लिए निकले,, वैसे ही बिल्ली ने रास्ता काट दिया,, अब आप क्या करेंगे और क्यों ?

उत्तर – कैसी भी अवस्था हो अगर हम घर से विधालय जाने के लिए निकल गए है ! तो हम विधालय अवश्य ही जायेंगे,, क्योकि हम इन छोटी – छोटी बातो पर ध्यान देने लगे तो हमारे विधालय में पढाया गया अभिनय छुट जाएगा,, क्योकि कोई भी पात्र का अभिनय कार्यक्रम का अंग होता है,, अगर वह कार्यक्रम किसी कारण बस छुट जाति है, तो वह वैसे की वैसे ही रह जाएगी |

S.N Class 10th Non Hindi Subjective Notes
पाठ – 2 ईदगाह
पाठ – 3 कर्मवीर
पाठ – 4 बलगोबिन भगत
पाठ – 5 हुंडरू का जल प्रताप
पाठ – 6 बिहारी के दोहे
पाठ – 7 ठेस
पाठ – 8 बच्चे की दुआ
पाठ – 9 अशोक का शस्त्र त्याग
पाठ – 10 इर्ष्या तू न गई मेरे मन से
पाठ – 11 कबीर के पद
पाठ – 12 विक्रमशिला
पाठ – 13 दीदी की डायरी
पाठ – 14 पीपल
पाठ – 15 दीनबंधु निराला

Leave a Comment

error: Content is protected !!