Akshar Gyan Question Answer । Bseb Class 10 Hindi अक्षर ज्ञान

Akshar Gyan Question Answer in Hindi, Akshar Gyan Class 10th Hindi Subjective, bihar board 10th class hindi notes अक्षर-ज्ञान, Bihar Board Class 10 Hindi Solutions पद्य Chapter 10 akshar gyan, Bihar Board Class 10 Hindi अक्षर-ज्ञान, class 10th Akshar Gyan ka question answer, 10. अक्षर ज्ञान – अनामिका, अक्षर ज्ञान पाठ के प्रश्न उत्तर

Bihar Board Class 10th Hindi पद्य Chapter 10 Akshar Gyan – अक्षर ज्ञान Question Answer

पाठ10 : अक्षर ज्ञान
लेखकआनामिका
जन्म17 अगस्त 1961 बिहार मुजफ्फरपुर

1. कविता में तीन उपस्थितियां हैं ! स्पष्ट करें कि वे कौन-कौन सी हैं ?

उत्तर   कवयित्री ने जीवन को तीन भागों में बांटकर जीवन सत्य को अस्पष्ट करने का प्रयास किया है ! कविता के प्रथम चरण  बच्चों के अक्षर ज्ञान से आरंभ होती है ! दुसरे चरण में जीवन के उतार – चढ़ाव का वर्णन है ! तो तीसरे चरण में सृष्टि की विकास कथा का वर्णन करके कवियित्री ने बाल्यावस्था प्रौढ़ावस्था तथा वृद्धावस्था को उजागर किया है |

2. कविता में का विवरण स्पष्ट कीजिए ?

उत्तर – कविता में लेखिका ने क का विवरण स्पष्ट करते हुए कहा है ! कि व्यंजन वनों में क प्रथम अक्षर है ! इसका उच्चारण कंठ से होने के कारण बच्चा कठिनाई का अनुभव करता है ! क्योंकि वह उसके जीवन का प्रथम प्रयास होता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Group Join Now

akshar gyan notes in hindi bihar board

3. खालीस बेचैनी किसकी है ! बेचैनी का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर – खालिस बेचैनी खरगोश की है ! क्योंकि खरगोश कबूतर के भय से डरा हुआ है ! यह बेचैनी का अभिप्राय जीवन में आने वाली कठिनाइयों से है ! कि लेखिका इस बेचैनी के माध्यम से यह बताना चाहती है ! कि अनुकूल प्रयास से ही जीवन में सफलता मिलती है ! इसलिए व्यक्ति को हमेशा अपनी शक्ति और क्षमता के अनुसार लक्ष्य प्राप्ति की अपेक्षा रखनी चाहिए ! अन्यथा खरगोश की तरह खालिस बेचैनी के सामने छटपटाना पड़ेगा |

4. बेटे के लिए ‘ड’ क्या है ! और क्यों ?

उत्तर –  बेटे के लिए ‘ड’ मां और ड के आगे लगा अनुस्वार को गोदी में बैठा बेटा मानता है ! इसका तात्पर्य है ! कि मां बेटे यानी ड मां अनुस्वार बेटा है ! इसी प्रकार मां बेटे के आपसी संबंध से श्रेष्ठ कथा का विकास होता है |

अक्षर ज्ञान पाठ के प्रश्न उत्तर इन हिंदी 

5. बेटे के आंसू कब आते हैं ! और क्यों ?

उत्तर बेटे के आंसू तब आते हैं ! जब वह मां बेटे ड का सही उच्चारण नहीं कर पाता है ! इसका तात्पर्य है ! कि जब व्यक्ति जीवन की कठिनाइयों से ऊब जाता है ! तथा उसे अपने लक्ष्य की प्राप्ति में संदेह होता है ! ऐसी स्थिति में निराश होने के कारण आंसू आ जाते हैं |

6. कविता किस तरह एक सांत्वना और आशा जगाती है’ विचार करें ?      

उत्तर –  प्रस्तुत कविता अक्षर ज्ञान विचार प्रदान कविता है ! इसमें लेखिका ने अक्षर ज्ञान के माध्यम से जीवन सत्य को स्पष्ट किया है ! लेखिका का मानना है ! कि जीवन में कठिनाइयों का आना स्वाभाविक है ! लेकिन इन कठिनाइयों का सामना करना व्यक्ति का काम है ! जो व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुकूल प्रयास करता है ! उसे अवश्य ही सफलता मिलती है ! जीना मरना लाभ हानि यह प्रकृति का नियम है ! और तो सारे भगवानों को मन से निकाल कर कर्तव्य के रास्ते पर चलना चाहिए |

Ncert 10th class hindi Akshar Gyan Question Answer

7. व्याख्या करें |
क. गमले-सा टूटता हुआ उसका घड़े-सा लुढ़कता हुआ उसका

उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ्य के काव्यखंड के अक्षर ज्ञान शिक्षक से लिया गया है ! जिसकी लेखिका अनामिका जी है ! लेखिका इस पंक्ति के माध्यम से यह बताना चाहती है ! कि जिस प्रकार व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिनाइयां होती है ! वैसे ही बच्चों को अक्षर ज्ञान की प्रारंभिक शिक्षण प्रक्रिया में कठिनाई आती है ! इसका तात्पर्य यह है ! कि जीवन एक ऐसी समस्या है ! जिसका समुचित ज्ञान तभी होता है ! जब व्यक्ति उसके अनुकूल लगातार परिश्रम करता है ! यदि वह लक्ष्य  से हटकर प्रयास करता है ! तो उसकी सपना गमले के सामान टूट जाती है ! घड़े के समान लुढकती रहती है |

S.NClass 10th Hindi Subjective ( गद्य खण्ड )
1.श्रम विभाजन और जाति प्रथा (निबंध)
2.विष के दाँत (कहानी)
3.भारत से हम क्या सीखें (भाषण)
4.नाखून क्यों बढ़ते हैं (ललित निबंध)
5.नागरी लिपि (निबंध)
6.बहादुर (कहानी)
7.परंपरा का मूल्यांकन (निबंध)
8.जित-जित मैं निरखत हूँ (साक्षात्कार)
9.आविन्यों (ललित रचना)
10.मछली (कहानी)
11.नौबतखाने में इबादत (व्यक्ति-चित्र)
12.शिक्षा और संस्कृति (शिक्षा-शास्त्र)
इस लेख को 5 स्टार दे

Leave a Comment