Ek Vriksh Ki Hatya Notes । Bseb Class 10 Hindi एक वुक्ष की हत्या

Bihar Board Target को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

Ek Vriksh ki Hatya Question Answer in Hindi, Ek Vriksh Ki Hatya Subjective Notes, Ek Vriksh Ki Hatya Subjective Question, एक वृक्ष की हत्या Class 10th Hindi Subjective Question, Bihar Board Class 10 Hindi एक वृक्ष की हत्या, 10th class hindi ek vriksh ki hatya, कुंवर नारायण, Ek Vriksh Ki Hatya VVI Subjective Questions, एक वृक्ष की हत्या question answer

Bihar Board Class 10th Hindi पद्य Chapter 8  Ek Vriksh Ki Hatya – एक वुक्ष की हत्या Question Answer

पाठ – 8 : एक वुक्ष की हत्या
लेखक – कुवर नारायण
जन्म – 19 दिसम्बर 1927 में उतर प्रदेश के लखनऊ

1. कवि को वृक्ष बुड्ढा चौकीदार क्यों लगता था ?

उत्तर –  कवि को बृक्ष बुड्ढा चौकीदार इसलिए लगता था ! क्योंकि वह हमेशा  सीना ताने दरवाजे पर तैनात रहता था ! जिस प्रकार चौकीदार घर की सुरक्षा में दरवाजे पर हमेशा खड़ा रहता है ! उसी प्रकार वह बुड्ढा वृक्ष कवि के दरवाजे पर सादा अल्लाहराता रहता था ! इसलिए कवि को वुक्ष  बुड्ढा चौकीदार लगता था |

2. वृक्ष और कवि में क्या संवाद होता था ?

उत्तर –  वृक्ष और कवि में हमेशा यही संवाद होता था ! कि एक वृक्ष चौकीदार के भात्ति दूर से पूछता था ! कि तुम कौन हो लेखक एक मित्र के रूप में अपना परिचय देते थे ! इनका तात्पर्य यह है ! कि मानो एक पेड़ में अनुशासित संबंध है ! मानव पेड की रक्षा करता है ! तो पेड़ भी ऑक्सीजन देकर अपनी दोस्ती को बरकरार रखता है ! इस प्रकार वृक्ष एवं लेखक में ही अतीत का संवाद होता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Group Join Now

एक वृक्ष की हत्या question answer

3. कविता का समापन रखते हुए लेखक अपनी किन् आदेशों का जिक्र करता है’ और क्यों ?

उत्तर –  कविता का समापन करते हुए लेखक अपनी यह आदेश व्यक्त करता है ! कि यदि इसी प्रकार वृक्ष की कटाई होती रहे तो ! वह दिन दूर नहीं है ! जब वर्षा के अभाव में नदियां सूख जाएगी ! तथा धरती बंजर हो जाएगी और वायुमंडल इतना गर्म हो जाएगा ! कि धरती जीव जंतु से रहित हो जाएगी |

4. घर शहर और देश के बाद लेखक किन चीजों को बचाने की बात करता है’ और क्यों ?

उत्तर –  घर शहर और देश के बाद लेखक नदियों को नाला हो जाने से हवा को धुआं हो जाने से भोज्य पदार्थ को विस्कास हो जाने से जंगल को मरो भूमि बनने से तथा मनुष्य को जंगली बनने से बचाने की बात करता है ! क्योंकि पेड़ पौधों के कारण ही वर्षा होती है ! तथा वायुमंडल में संतुलन बना रहता है ! यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो ऑक्सीजन के अभाव में मानव सभ्यता का विनाश हो जाएगा ! इसलिए कवि इस पाठ्य के माध्यम से पेड़ – पौधो और नदियों को बचाने की बता करते है |

ek vriksh ki hatya notes in hindi

5. कविता की प्रासंगिकता पर विचार करते हुए एक टिप्पणी लिखें ?

उत्तर –  वर्तमान परिवेश में योग कविता अति प्रासंगिक है ! क्योंकि आज सारा विश्व पर्यावरण की समस्या को लेकर चिंतित है ! जनसंख्या वृद्धि तथा औद्योगिक विकास के कारण जंगलों को काटकर नगर बसाए जा रहे हैं ! तथा उद्योग लगाएँ जा रहे हैं ! इसलिए पर्यावरण में असंतुलन हो गया है ! इसी के कारण वैश्विक उस्मा विश्व के समक्ष प्रश्नचिन्ह बन गया है |

6. व्याख्या करें |
क. दूर से ही लालकर्ता कौन मैं जवाब देता दोस्त ||

उत्तर –  प्रस्तुत पंक्ति हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ्य के काव्यखंड में एक वृक्ष की हत्या शीर्षक से लिया गया है ! जिसके लेखक कुंवर नारायण जी है ! वह इस पंक्ति के माध्यम से यह बताना चाहते हैं ! कि वृक्ष के प्रति लोगों की माननीय संवेदना की ओर ध्यान को आकृष्ट किए हैं ! लेखक का कहना है ! कि वृक्ष से मानव तथा जीव जंतु और पर्यावरण का संतुलन बना रहता है ! अगर वृक्ष नहीं रहेगा तो मानव जाति का विनाश निश्चित है ! दूर से ही लालकरता कौन है ! प्रश्न लंकार है ! तथा पेड़ पौधों का मानवीकरण होने के कारण मानवीकरण अलंकार है ! भाषा सहज सरल तथा संवेदनात्मक है |

ख. बचाना है’ जंगल को मरुस्थल हो जाने से’ बचाना है मनुष्य को जंगली हो जाने से ||

उत्तर –  प्रस्तुत पंक्ति हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ्य के काव्यखंड में एक वृक्ष की हत्या शीर्षक से लिया गया है ! जिसके लेखक कुंवर नारायण जी है ! वह इस पंक्ति के माध्यम से यह बताना चाहते हैं ! कि अगर वृक्ष की हत्या कर दी जाए ! तो पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा ! और ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी ! जिससे जीव जंतु और पशु पर दुष्प्रभाव पड़ेगा ! जिसके कारण मिट्टी पर दृश्य प्रभाव पड़ेगा ! जिसके कारण मोरुभूमि हो जाएगी ! तथा मनुष्य जंगली हो जाएगा ! इसलिए जंगल मारूस्थल हो जाने से बचाना है ! तथा मनुष्य को जंगली हो जाने से बचाना है ! तो पेड़-पौधों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए |

Ncert 10th Class Hindi Ek Vriksh Ki Hatya Question Answer

7. कविता के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए ?

उत्तर –  किसी भी कविता या कहानी का शीर्षक विषय वस्तु उद्देश्य घटना चरित्र के आधार पर रखा जाता है ! प्रस्तुत कविता का शीर्षक भी एक वृक्ष की हत्या विषय वस्तु के अनुकूल है ! क्योंकि यह कविता काटे गए एक वृक्ष के बहाने पर्यावरण मनुष्य और सभ्यता के विनाश कथा को उजागर करता है ! यह कविता यह संदेश देता है ! कि अगर वृक्ष की हत्या कर दी जाए ! तो पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा ! और मानव सभ्यता का नाश हो जाएगा |

Class 10 Hindi Objective Notes – Exam 2024
1.श्रम विभाजन और जाति प्रथा
2.विष के दांत
3.भारत से हम क्या सीखें
4.नाखून क्यों बढ़ते हैं
5.नागरी लिपि
6.बहादुर
7.परंपरा का मूल्यांकन
8.जित-जित मैं निरखत हूँ
9.आविन्यो
10.मछली
11.नौबतखाने में इबादत
12.शिक्षा और संस्कृति

Leave a Comment