Bseb Class 8 Science दहन और ज्वाला : चीजो का जलना

Bseb Class 8 Science दहन और ज्वाला : चीजो का जलना, bihar board class 8 science notes, दहन और ज्वाला : चीजों का जलना, Chapter 1, दहन और ज्वाला कक्षा 8 प्रश्न उत्तर, दहन और ज्वाला कक्षा 8 pdf, Bihar Board Class 8 Science दहन और ज्वाला : चीजों का जलना, dahan aur jvaala : cheejo ka jalana, Combustion and Flame: Burning of Things, dahan aur jwala

Bihar Board Class 8th Science Solutions दहन और ज्वाला : चीजो का जलना

पाठ– 1 : दहन और ज्वाला : चीजो का जलना
1. आग लगने पर उसे कई बार पानी डालकर बुझाते है ! पानी डालने से आग कैसे बुझ जाती है ?

उत्तर – आग लगने पर हम उसपर डालकर इसलिए बुझाते है !,, क्योंकि पानी ज्वलनशील पदार्थ को ठंडा करता है ! और ऐसा करने से आग का फैलाव बंद हो जाता है,, इस क्रिया में जो जलवाष्प बनता है ! वह बाहरी वायु की आपूर्ति को बंद कर देता है,, और आग बुझ जाती है |

2. मोमबत्ती की ज्वाला जब स्थिर हो तो कांच के प्लेट ले जाने पर काला वलय क्यों बनता है ?
उत्तर – मोमबत्ती की ज्वाला जब स्थिर हो तो उसके पास कांच के प्लेट ले जाने पर काला वलय इसलिए बनता है,, क्योंकि मोमबत्ती हाइड्रोजन और कार्बन की मात्रा से बनी होती है,, जिसके कारण मोमबत्ती जब जलती है,, तो उसकी ज्वाला के क्षेत्र में बिना जले कार्बन की मात्रा उत्पन्न होता है,, जिसके कारण मोमबत्ती की ज्वाला जब स्थिर हो तो कांच के प्लेट को ले जाने पर काला विलय बन जाता है ।

dahan aur jwala notes

3. अगर किसी दुर्घटना में कोई व्यक्ति आग की चपेट में आ जाए तो उसे बचाने के लिए कंबल में लपेट दिया जाता है ! ऐसा क्यों ?
उत्तर – आग की चपेट में आए व्यक्ति को कंबल में इसलिए लपेट दिया जाता है ! क्योंकि व्यक्ति के शरीर में कंबल लपेट देने से व्यक्ति का शरीर में हवा के संपर्क समाप्त हो जाता है |  जिससे आक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है ! जिसके कारण आग बुझ जाती है ! जिससे व्यक्ति को अस्पताल ले जाकर तत्काल उपचार चालू कर दिया जाता है | [ फिल्मी जिला 2023 मूवीज डाउनलोड ]
4. कभी कभी जंगलों में अपने आप आग लग जाती है ! ऐसा कैसे होता है ?
उत्तर – गर्मियों के मौसम में अत्यधिक गर्मी पड़ने पर कुछ स्थानों में सुखी घास आग पकड़ लेती है ! जिससे पूरा जंगल ही आग की लपेट में आ जाती है,, और कभी कभी यह भी देखा जाता है की आसमानी बिजली पेड़ो पर गिराने से भी जंगलों में आग पकड़ लेता है । तथा जब तेज हवा बहती है,, तो बहुत सारे पेड़ आपस में एक दूसरे से टकराने लगते है,, जिससे घर्षण पैदा होता है ! और पेड़ो में आग पकड़ लेता है ! और धीरे – धीरे आग पूरा जंगल में फैल जाता है ।

dahan aur jawala mcq 

5. गोलू ने आधा पेट्रोल और आधा पानी लेकर एक मिश्रण बनाया ! उसने एक कपडे को इस मिश्रण में भगो दीया ! इसके बाद एक माचिस की तीली से इसे जलाया आग लगी पर कपडा नहीं जला | ऐसा कैसे हुआ होगा ?
उत्तर – कपड़ा इसलिए नहीं जला क्योकि पेट्रोल की ज्वलन ताप पानी और कपड़ा के अपेक्षा कम होता है,, इसलिए पेट्रोल पहले आग पकड लिया,, लेकिन पेट्रोल के जल जाने के बाद भी पानी से भींगा हुआ कपड़ा प्रज्वलन नहीं प्राप्त कर पाता है,, इस लिए कपड़ा नहीं जला |

Bseb Class 8 Science दहन और ज्वाला : चीजो का जलना

6. माचिस को जलाने के लिए उसे माचिस की डिब्बी से रगडा जाता है,, ऐसा क्यों ?
उत्तर – माचिस को जलाने के लिए उसे माचिस की डिब्बी पर इसलिए रगड़ा जाता है. क्योकि माचिस की तीली को माचिस की डिब्बी पर रगड़ा जाता है तो कुछ लाल फास्फोरस श्वेत फास्फोरस में परिवर्तित हो जाता है,, जिसके कारण माचिस जलने लगता है | [ बॉलीशेयर 2023 मूवीज डाउनलोड ]
7. ज्वाला के तीनो क्षेत्र दिखाइए ?
उत्तर – ज्वाला के तीन क्षेत्र निम्नलिखित है,, जो इस प्रकार से है – . बाहरी भाग . मध्य भाग . आंतरिक भाग
8. घर में आग से होने वाली असावधानियो से बचने के लिए आप क्या – क्या करते है,, इसकी चर्चा आप अपने दोस्तों से कीजिए ?
उत्तर – घर में आग से होने वाली असावधानियो से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय कर सकते है,, जो इस प्रकार से है – . ध्रूमपान आलार्म स्थापित करना . घर में उपयोग होने वाली एलपीजी गैस के काम खत्म होने के बाद बंद कर देना चाहिए . इस बात पर हमेशा ध्यान देना चाहिए की घर में कही पर भी बजली की तार कटी – फटी ना हो नहीं तो शोर्ट सर्किट होने की संभवना हमेशा रहती है | . अपने घर में अधिक मात्रा में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखना चाहिए , जिससे आग लगने की अधिक संभवना होती हो | इन सभी बातो पर हम ध्यान रखकर आग से होने वाले असावधानियो से बचा जा सकता है |
9. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
क. वह न्युनतम तापमान जिस पर कोई पदार्थ जलना प्रारंभ करता है,, उस पदार्थ का ……….. कहलाता है |
उत्तर – ज्वलन ताप
ख. ………………. कमरे के ताप पर आग पकड़ लेता है |
उत्तर – मिट्टी का तेलग. मोम एक हाइड्रोकार्बन है,, जो …….. और ………….. से मिलकर बनी होती है | घ. इंधन के जलने पर …… और ……….. बनता है | . पेट्रोल का ज्वलन ताप केरोसिन के ज्वलन ताप से …… होता है |
Class 8th Science Subjective & Objective Notes
पाठ – 1दहन और ज्वाला : चीजों का जलना
पाठ – 2तड़ित ओर भूकम्प : प्रकुति के दो भयानक रूप
पाठ – 3फसल : उत्पादन एवं प्रबंधन
पाठ – 4कपड़े तरह-तरह के : रेशे तरह-तरह के
पाठ – 5बल से ज़ोर आजमाइश
पाठ – 6घर्षण के कारण
पाठ – 7सूक्ष्मजीवों का संसार : सूक्ष्मदर्शी द्वारा आँखों देखा
पाठ – 8दाब और बल का आपसी सम्बन्ध
पाठ – 9इंधन : हमारी जरुरत
पाठ – 10विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
पाठ – 11प्रकाश का खेल
पाठ – 12पौधों और जन्तुओं का संरक्षण : जैव विविधता
पाठ – 13तारे और सूर्य का परिवार
पाठ – 14कोशिकाएँ : हर जीव की आधारभूत संरचना
पाठ – 15जन्तुओं में प्रजनन
पाठ – 16धातु एवं अधातु
पाठ – 17किशोरावस्था की ओर
पाठ – 18ध्वनियाँ तरह-तरह की
इस लेख को 5 स्टार दे

Leave a Comment