Hello Dosto आज के इस पोस्ट में जानेंगें की” गुजरात की राजधानी कहाँ है, Gujarat Ki Rajdhani Kya Hai, Gujarat ki rajdhani kahan hai, capital of gujarat kya hai, gujarat ki rajdhani” आदि के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगें।
गुजरात की राजधानी क्या हैं । Capital of Gujarat State
Capital of Gujarat के बारे में जाननें से पहले हम आपको बता दे की गुजरात की स्थापना 1 मई 1960 को हुआ था। गुजरात भारत के पश्चिम दिशा में बसा हुआ एक राज्य है। जिसकी सीमाएँ भारत के पडोसी देश पाकिस्तान और मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तथा राजस्थान राज्य से मिलती है।
गुजरात राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का 5वाँ और जनसंख्या की दृष्टि से भारत का 9वाँ सबसे बड़ा राज्य हैं ! और हम आपको बता दे की Gujarat ki Rajdhani वर्तमान समय में गाँधीनगर है ! जिसे हरित नगर या ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाता हैं।
गुजरात की पुरानी राजधानी क्या हैं । Gujarat Ki Rajdhani Kahan Hai
अहमदाबाद साबरमती नदी के किनारे पर बसा हुआ है। जिसे गुजरात की पुरानी राजधानी के नाम से जाना जाता हैं। सन् 1966 के बाद गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से बदलकर गाँधीनगर कर दिया गया।
गाँधीनगर सिटी के नाम भारत के महापुरुष और हम सब के बापू नाम से प्रचलित महात्मा गाँधी के नाम पर रखा गया था। जिसे ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाता है ! गुजरात में कुल 33 जिले है ! तथा गुजरात की राजकीय भाषा गुजराती है।
गांधीनगर में कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं: जिनमें अक्षरधाम मंदिर, अदलजा वट, सरकारी विश्रामगृह, साबरमती आश्रम, विजय फ़ाउंटेन, गुजरात विज्ञान सिटी, अर्किटेक्चरल एक्सप्रेस एवेन्यू आदि शामिल हैं।
गुजरात के IPL टीम का नाम गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans ) है ! जिसके कप्तान इंडियन टीम के स्टार All Rounder Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) है।
FAQs: Gujarat Ki Rajdhani Kya Hai
Ans – वर्तमान समय में Gujarat राज्य की राजधानी गाँधीनगर है।
Capital of Gujarat Gandhinagar है। गांधीनगर का नाम महात्मा गाँधी के नाम पर रखा गया था।
Ahmedabad is the old capital of Gujarat state.