Ushma question answer | Bseb Class 7 Science ऊष्मा

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

ushma question answer, Bseb Class 7 Science ऊष्मा, Bihar Board Class 7 Science Solutions Chapter 3 ऊष्मा, ऊष्मा class 7 pdf, ऊष्मा एवं ताप class 7, Bihar Board Class 7 Science ऊष्मा, Bihar 7th विज्ञान चैप्टर 3 ऊष्मा, Class 7th Science Chapter 4 –ऊष्मा, bihar board class 7 science ushma question answer

Bseb Class 7 Science Chapter 3 ushma Question Answer

Chapter – 3 ऊष्मा

1. उष्माचालक तथा उष्मारोधी में अंतर स्पष्ट करे ?

उत्तर – उष्मा चालाक पदार्थ अपने से होकर ऊष्मा स्थानांतरित करने देते है | ऊष्मा चालक के उदाहरण है’’ लोहा, तांबा, एल्युमिनियम आदि | ठीक इसके विपरीत ऊष्मा रोधी पदार्थ अपने से होकर ऊष्मा का स्थानान्तरण नहीं करने देते है | ऊष्मा रोधी के उदाहरण है | प्लास्टिक , लकड़ी, आदि |

2. डॉक्टर थर्मामीटर एवं प्रयोगशाला थर्मामीटर के कार्य एवं बनावट को बताइए ?

उत्तर – डॉक्टर थर्मामीटर से व्यक्तियों का तापमान मापा जाता है | इसकी आवश्यकता तब पड़ती है ! जब व्यक्ति बुखार से पीड़ित रहता है | डॉक्टरी थर्मामीटर लगभग 7 – 8 सेमी लम्बी खोखली समान व्यास की कांच की नली होती है ! इसके एक सिरे पर एक बल्ब रहता है | बल्ब में पारा भरा रहता है |ताप प्राप्त होने पर पारा फैलकर बल्ब के बहुत महीन छेड़ से होकर नली में वहां तक फ़ैल जाता है | जितना की शरीर का तापमान रहता है ! सामान्यतः डॉक्टरी थर्मामीटर फारेनहाईट शून्य डिग्री f इकाई होते है | इसमें 90 डिग्री f से 108 डिग्री f तक निशान बने होते है ! इसका पारा तापमान प्राप्त होने पर फ़ैल जाता है ! लेकिन अपने आप पुनः घुंडी में वापस नहीं आता है | इसकें लिए उसे हाथ में लेकर झटका से झाडा जाता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Group Join Now

प्रयोगशाला – थर्मामीटर भी कांच की खोखली नली का ही बना होता है ! इसमें सेल्सियम पैमाने पर अंक अंकित होते है ! इससे किसी वस्तु या वातावरण का ताप माप जाता है ! इसमें ताप प्राप्त होते ही पारा फैलता है | तापमान बताता है ! तप्त वस्तुओ से निकालने के बाद पारा वयं गिरकर 0 डिग्री C पर आ जाता है ! इसे झाडना नहीं परता है |

Bihar Board Class 7th Science ऊष्मा notes 

3. सर्दियों में एक मोटे कपडे के अपेक्षा उसी मोटाई के कई परतो वाला वस्त्र अधिक गर्मी प्रदान करता है | क्यों ?

उत्तर – कारण यह है’’ की कई परत वाला वस्त्र ताप का कुचालक हो जाता है ! परत दर परतो के मध्य वायु की पतली – पतली परते बन जाता है ! अतः सर्दियों में एक मोटे कपडे की अपेक्षा कई परतो वाला वस्त्र अधिक गर्मी प्रदान करता है |

4. गर्मी जलवायु वाली जगहों पर घरो को उजले रंग से रंगने की सलाह क्यों दी जाती है ?

उत्तर – ग्राम जलवायु वाली जगहों पर घरो को उजले रंग से रगने की सलाह इन कारण से दी जाती है ! क्योकि उजले रंग बहुत कम मात्रा में ऊष्मा का अवशोषण करता है ! जिससे घर आपका गर्म नहीं हो पाता है ! और ठंडा हमेशा बनाये रखता है |

5. सही मिलान करे :

. घरे रंग के कपडे पसंद करते है – सर्दी में

. समुंदरी समीर बहने का समय – दिन में

. हल्के रंग के कपडे पहनने – गर्मियों का समय

. स्थलीय समीर चलने का समय – रात में

ushma notes in hindi 

6. सही विकल्प पर सही का चिन्ह लगाइए :

. एक लीटर जल, जिसका तापमान 0 डिग्री c हो तथा एक लीटर जल जिसका तापमान 40 डिग्री हो, आपस में मिला दे तो पूरा जल का तापमान होगा – 10 डिग्री से 40 डिग्री c के बिच

. बर्फ में लकड़ी का चम्मच डाला जाय – कुचालक होंगे के कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

. 20 डिग्री c ताप पर गर्म जल 20 डिग्री ताप पर गर्म लोहे की छड को डालने से – कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

Leave a Comment