Mere Bina Tum Prabhu Notes । Bseb Class 10 Hindi मेरे बिना तुम प्रभ

Mere Bina Tum Prabhu Question Answer, bihar board class 10 notes in hindi, Mere Bina Tum Prabhu Notes In Hindi – हिंदी कक्षा 10 मेरे बिना तुम प्रभु, Bihar Board 10th Class Hindi Subjective Question, Mere bin tum prabhu ka subjective class 10, Mere Bina Tum Prabhu question answer Bihar board, Bihar Board Class 10 Hindi Solutions पद्य Chapter 12 मेरे बिना तुम प्रभु

Bihar Board Class 10th Hindi पद्य Chapter 12 Mere Bina Tum Prabhu – मेरे बिना तुम प्रभु Question Answer

पाठ – 12 : मेरे बिना तुम प्रभ
लेखक – रेनर मारिया रिल्के

1. कवि अपने को जलपात्र और मदिरा क्यों कहा है ?

उत्तर  कवि भली-भांति जानते है ! कि भक्त एवं भगवान दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं ! यह अलग नहीं किए जा सकते हैं ! मदिरा पान करने वाला जल पात्र अपने साथ आवश्यक रखता  है ! जल पात्र के बिना मदिरा पान कैसे किया जा सकता है ! ठीक उसी प्रकार भगवान के गुन गाथा भक्त के बिना कैसे गाए जा सकती है ! इसी कारण कवि अपने आप को जल पात्र और मदिरा कहता है |

2. मैं तुम्हारा वेश हूँ, तुम्हारी वृत्ति हूँ मुझे खोकर तुम अपना अर्थ खो बैठोगे ?

उत्तर प्रस्तुत पंक्ति हमारे पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ्य की काव्यखंड मेरे बिन तुम प्रभु शीर्षक से लिया गया है ! जिसके लेखक रेनर मारिया रिल्के जी है ! लेखक इस पंक्ति के माध्यम से यह बताना चाहते हैं ! कि प्रभु मेरे अस्तित्व के बिना तुम्हारा कोई महत्व ही नहीं है ! लेखक ईश्वर को बताते है ! कि मैं तुम्हारा आधार हूं ! तथा पेश  हूं ! तुम मुझे खो कर अपना आस्तित्व ही खो बैठोगे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Group Join Now

mere bina tum prabhu notes in hindi bihar board

3. शानदार लबादा किसका गिर जाएगा और क्यों ?

उत्तर कवि शानदार लाबदा गिरने की बात करता है ! अगर भगवान भक्तों से गुस्सा कर लेता है ! तो भगवान के लिए घातक हो सकती है ! विराट सत्य की उपाधि धारण करने वाला भगवान भक्त के कारण ही प्रतिष्ठित है ! भक्त भगवान की अनदेखी करने वाले भगवान अपनी सत्ता विमुख हो जायेंगे ! इसलिए अगर भगवान भक्तों से अलग हो जाए तो उनकी शानदार लाबदा गिर जाएगी |

4. कवि किसको कैसा सुख देता था ?

उत्तर कवी इश्वर को विश्राम कराने के क्रम में सुख देता था ! निराश मन से सुख को खोज में इधर – उधर भटकने वाली दृष्टि में प्रतीक है ! लेखक आपना समस्त सुख को इश्वर के लिए समर्पित कर देते है ! और तो और इश्वर के लिए भक्त आपना सब कुछ त्यागने में भी नहीं हिचकिताते है |

मेरे बिना तुम प्रभु पाठ के प्रश्न उत्तर इन हिंदी 

5. कवि को किस बात की आशंका है ! स्पष्ट कीजिए ?

उत्तर  कवि को इस बात की आशंका है ! कि यदि मनुष्य ही नहीं रहेगा ! तो ईश्वर का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा ! क्योंकि मनुष्य ही प्रकृति के सौंदर्य का वर्णन कर सकता है ! इसलिए लेखक का कहना है ! कि मनुष्य के बिना यह काम कौन करेगा |

6. कविता किसके द्वारा किसे संबोधित है ! आप क्या सोचते हैं ?

उत्तर  कविता कवि द्वारा ईश्वर को संबोधित है ! मेरे विचार में कवि का कहना बिल्कुल सही है ! क्योंकि ईश्वर ने मनुष्य को यह शक्ति प्रदान किया ! मनुष्य के अतिरिक्त अन्य किसी जीव को या शक्ति नहीं मिलती है ! यदि मनुष्य नहीं रहेगा ! तो ईश्वर का गुणगान करने वाला कोई नहीं होगा |

7. मनुष्य के नश्वर जीवन की महिमा और गौरव का यह कविता कैसे बखान करती है ! स्पष्ट कीजिए ?

उत्तर  प्रस्तुत कविता में मनुष्य के नश्वर जीवन की महिमा और गौरव गाथा का बखान किया गया है ! इस कविता में जल पात्र, मदिरा, पादुका और उपमानओं का प्रयोग किया गया है ! मनुष्य ही ईश्वर का अस्तित्व कायम रखने में सहयोगी है ! यानी मनुष्य के बिना ईश्वर का कोई अस्तित्व नहीं है |

Ncert 10th Class Hindi Mere Bina Tum Prabhu Question Answer

8. कविता के आधार पर भक्त और भगवान के बीच के संबंध पर प्रकाश डालिए ?

उत्तर  भक्त और भगवान के बीच का संबंध है ! एक के बिना एक का काम चलने वाला नहीं है ! भगवान की अनुकंपा चाहने वाले भक्त नहीं रहे तो उनकी कृपा कभी व्यर्थ ही सिद्ध होगी ! अगर आत्मा ना रहे तो परमात्मा का कोई अस्तित्व नहीं है ! इसलिए इन दोनों में अनुनासिक संबंध है |

Class 10th Hindi Objective ( वर्णिका ) Exam – 2024
पाठ – 1दही वाली मंगम्मा (कन्नड़)
पाठ – 2ढहते विश्वास (उड़िया)
पाठ – 3 माँ (गुजराती)
पाठ – 4नगर (तमिल)
पाठ – 5धरती कब तक घूमेगी (राजस्थानी)

Leave a Comment