Bseb Class 12th Hindi हस्ते हुए मेरा अकेलापन Subjective

Bihar Board Target को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

haste hue mera akelapan subjective question answer, हँसते हुए मेरा अकेलापन – मलयज, 12th Hindi Hanste hue mera akelapan Chapter 11, Class -12th hindi chapter-11 हंसते हुए मेरा अकेलापन notes in hindi, हंसते हुए मेरा अकेलापन का सारांश

Bihar Board Class 12th Hindi Chapter 11 Haste Hue Mera Akelapan

पाठ – 11
शीर्षक : हस्ते हुए मेरा अकेलापन
लेखक : मलयत
जन्म : 1935 में
निवास स्थान : आजमगढ़ उत्तरप्रदेश

1. डायरी क्या ‘है’ डायरी विधा का अर्थ स्पष्ट करे ?

उत्तर – डायरी हिंदी साहित्य की वह विधा है ! जिसमे व्यक्ति अपने मन के बातो को कागज पर उतारता है ! वस्तुतः डायरी मन का कूड़ा है ! यह लेखनीय अभ्यास का उत्तम माध्यम है ! इसमें टठास्ता का निर्वहन करण पड़ता है ! इसके द्वारा लेखक को लेखन समाग्री मिलती है ! डायरी लेखन कुछ लेखको का जीवन जीने जैसा है |

2. डायरी का लिखा जाना क्यों मुश्किल है ?

उत्तर – डायरी मन का कूड़ा है ! डायरी में शब्दों और अर्थो के बिच तठरता कम रहती है ! डायरी में व्यक्ति अपनी मन की बातो को कागज में उतारता है ! वह अपनी यर्थात को अपने समझने योग्य शब्दों को लिखता है ! डायरी खुद के लिए लिखी जाती है ! दुसरे के लिए नहीं डायरी लिखने में अपने भाव के अनुसार शब्द नहीं मिल पते है ! यदि शब्दों का भंडार है ! तो उन शब्दों के लायक वे भावहीन नहीं होते है ! शब्द भवार्थ के आंशिक मेल के कारण डायरी का लिखा जाना मुश्किल है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Group Join Now

3. किस तारीख की डायरी आपको सबसे प्रभावित लगी ?

उत्तर – 10 मई 1978 को डायरी सबसे प्रभावित नजर आती है ! इस डायरी में लेखक नए पाने यर्थात के बारे में लिखा है ! उन्होंने जीवन की सच्चाइयो से अपने को रु बरु बातुबी से करवाया है ! उन्होंने इस डायरी के माध्यम से स्पष्ट यह दिखाया है ! की मनुष्य यर्थात जीता भी है ! और इसका रचयिता भी है ! इस डायरी की एक मूल बात जो बड़ी घरे को छूती है ! वह है ! रचे हुए यर्थाथो का स्वतंत्र हो जाना |

Class 12th Hindi 100 Marks Subjective Notes गद्य खण्ड
पाठ – 1बातचीत 
पाठ – 2उसने कहाँ था 
पाठ – 3सम्पूर्ण क्रांति 
पाठ – 4अर्धनारीश्वर 
पाठ – 5रोज 
पाठ – 6एक लेख और एक पत्र 
पाठ – 7ओ सदानीरा 
पाठ – 8सिपाही की माँ 
पाठ – 9प्रगीत और समाज 
  पाठ – 10जूठन 
  पाठ – 11हँसते हुए मेरा अकेलापन 
  पाठ – 12तिरिछ 
  पाठ – 13शिक्षा
Class 12th Hindi Subjective Notes पद्य खण्ड
पाठ – 1कड़बक 
पाठ – 2सूरदास के पद 
पाठ – 3तुलसीदास के पद 
पाठ – 4छप्पय

Leave a Comment