Odisha ke khel mantri | उड़ीसा के खेल मंत्री कौन है

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Odisha ke khel mantri, उड़ीसा के खेल मंत्री कौन है, उड़ीसा के राजकीय, खेल, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजधानी, जिला, बड़ा जिला, छोटा जिला, आदि के नामो के बारे में हम इस पोस्ट में पढेंगे !!

उड़ीसा के खेल मंत्री कौन है, Odisha Ke Khel Mantri Koun Hai 2024

Q. उड़ीसा के खेल मंत्री कौन है ?

Ans – वर्तमान समय में उड़ीसा के खेल मंत्री श्री तुषारकांती बेहरा जी है |

Q. उड़ीसा के राज्यपाल कौन है ?

Ans – Ganeshi Lal (गणेशी लाल) उड़ीसा राज्य के वर्तमान गवर्नर है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Group Join Now

Q. उड़ीसा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ?

Ans – Naveen Patnaik (नवीन पटनायक) उड़ीसा राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री है |

Q. उड़ीसा के राजधानी कहाँ है ?

Ans – Bhubaneswar (भुवनेश्वर) को उड़ीसा के राजधानी कहाँ जाता है |

Q. उड़ीसा के राजकीय खेल कौन सा है ?

Ans – सुकींदा ब्लॉक के चिंगुड़ीपाल ग्राम पंचायत के आदिवासियों के इस पारंपरिक खेल को चकी खेल कहा जाता है। यह खेल केवल चिंगुड़ीपाल में ही नहीं बल्कि ओडिशा के ढेंकानाल एवं केंदुझर जिला के कुछ इलाकों में भी खेला जाता है।

Q. उड़ीसा में कितना जिला है ?

Ans – 30 जिले है |

Q. उड़ीसा के सबसे छोटा जिला कौन सा है ?

Ans – जगतसिंहपुर को उड़ीसा का सबसे छोटा जिला के नाम से जाना जाता है |

Q. उड़ीसा के सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?

Ans – खोरधा उड़ीसा के सबसे बड़ा जिला के नाम से जाना जाता है |

Leave a Comment