कोरोना वायरस का परिचय – Covid-19 Full Details in Hindi

कोरोना वायरस का परिचय – Covid-19 Full Details Dev Singh Education Hub in Hindi Notes, UPSC, UPPSC, IAS, IPS, आदि में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण सवाल का वर्गीकरण कोरोना वायरस के सभी जानकारी, परिचय से लेकर उत्पप्ति, स्टेज तथा कोरोना का जीवन चक्र तक

कोरोना वायरस का वर्गीकरण

GroupGroup 5 ( + SSRNA )
अधिजगतवायरस ( Virus )
जगतरैबोबिरिया ( Riboviria )
संघअनिश्चित
गणनिड़ोविरालिस ( Niaovirales )
कुलकोरोना विरिडाय
उपकुलआर्थो कोरोना विरिनाय

कोरोना वायरस का परिचय

कोरोना वायरस कई वायरस प्रकारों का एक समूह है ! जो स्तनधारियो और पक्षियों में रोग के कारण उत्पन्न होते है ! यह RNA वायरस होता है | मानव में यह श्वास तंत्र संक्रमण के कारण होते है ! तो अधिकाँश रूप में मध्यम गहनता के लेकिन कभी – कभी जानलेवा होते है | गाय और सुवर में यह अतिसार और मुर्गियों में यह उपरी श्वास तंत्र के रोग का कारण बनते है ! इसको तत्काल में रोकने के लिए Covishield और Covaxin का उपयोग किया जा रहा है।

लेकिन यह में पूर्ण रूप से कारगर नहीं है ! और उपचार के लिए मनुष्य को अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है | रोग लक्षणों ( निर्जलीकरण डीहाइड्रेशन, ज्वार ) ताकि संक्रमण से लड़ते हुए शक्ति बनी रहे | चीन के वुहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नावेल कोरोना वायरस इसी समूह के वायरसों का एक उदाहरण है ! जिसका संक्रमण सन 2019 – 20 काल में तेजी से उभरकर 2019 – 20 वुहान कोरोना वायरस प्रकोप के रूप में फैलता है ! हाल ही में WHO ने इस्नका नाम Covid-19 रखा है।

नामोत्पत्ति :-

लातिनी भाषा में कोरोना अर्थ = भुकुट यह वायरस के कणों के चारो और कांटे जैसे ढांचे पाए जाते है ! सूक्ष्मदर्शी से देखने पर भुकुट जैसा दीखता है।

Movies & Update WhatsApp Join Now

Study Notes & Pdf WhatsApp Join Now

उत्पत्ति :-

यह वायरस भी जानवरों से आया है ! ज्यादातर लोग जो चीन शहर के केंद्र में स्थित हुआन सीफूड होल सेल मर्केट में खरीददारी के लिए आते है ! या फिर अक्सर काम करने वाले लोग जीवित या नववध किये गए जानवरों को बेचते थे ! जो इस वायरस से संक्रमित थे।

Symptoms of Covid-19

Fever                                                 Respiratory Problems
Fatigve    Dry Cough
Kidneys decreased funetion  Sore throat
Intestines diarrhea  Runny Nose
Dicresed white blood cells Sneezing

2019 नावेल कोरोना वायरस

  • इसे वुहान कोरोना वायरस भी कहते है।
  • यह एक श्वसन तंत्र विषाणु है।
  • यह मानव से मानव फैलता है।
  • यह एक पशुजन्य रोग है।
  • यह आरम्भ में चमगादड़ से मानव में फैला है |
  • इस वायरस का चमगादड़ो के अनुवाशिकता के समान है।
  • यह भी माना जा रहा है की यह वायरस पैगोलिन से मानव में फैला हो।
  • 2019 – 20 कोरोना महामारी मानव से मानव 6 फिट की सीमा के अंदर खासी, छिक की बुँदे के माध्यम से होता है।

कोरोना जीवन चक्र

Covid-19 Stage – 1

इसमें वाही लोग कोरोना संक्रमित होते है ! जिन्होंने संक्रमन वाले देशो की यात्रा को होती है।

Covid-19 Stage – 2

इसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति से उसके परिजनों और सम्पर्क में आने वालो में फैलता है ! अभी हमारे देश में यही स्थिति है।

Covid-19 Stage – 3

जब संक्रमित व्यक्ति बाहर घूमता है ! और कई लोगो के सम्पर्क में आता है ! तो फिर पुरे समाज में फैलना चालु हो जाता है ! इसमें मरीज को भी पता नहीं होता है ! की उसे वायरस कहाँ से लगा।

Covid-19 Stage – 4

इस स्टेज में महामारी का रूप ले लेता है ! यह कब खत्म होगा किसी को पता नहीं होता है।

WHO के अनुसार कोरोना से बचने के उपाय

  • खास्ते  व् छिकते समय रूमाल का प्रयोग करे
  • जंगली जानवरों से दुरी बना कर रखे
  • साफ़ सफाई बरते
  • जिन्हें फ्लू के लक्षण दिखे उनसे दुरी बना कर रखे
  • अपने हाथ बार – बार धोते रहे
  • अपने आँख , नाक, कान, मुँह, बार – बार न छुए
  • भीड़ – भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे

इसे भी पढ़े ⇓

Leave a Comment

error: Content is protected !!